झारखंड का विकास हेमंत सोरेन के बस की बात नहीं – बाबूलाल मरांडी

दुमका , झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड का विकास वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बस की बात नहीं है। श्री मरांडी शुक्रवार को दुमका परिसदन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बात वह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि झारखंड में एक भी काम लीगल नहीं बल्कि अन लीगल काम ही सरकार की देखरेख में चल रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जनता से जितने भी वादे किए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि यहां के नौजवान रोजगार के लिए बाहर के राज्यों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियोजन नीति के लिए नौजवान सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं इसलिए वह सरकार से मांग करते हैं कि विधि सम्मत नियोजन नीति बनाये सरकार । श्री मरांडी ने बताया कि नियोजन नीति और अन्य जनविरोधी कार्यों को लेकर भाजपा जल्द ही सड़क पर उतर कर वृहत आंदोलन करेगी । उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय लोगों को पत्थर,बालू का लीज मिलेगा तो लोग बाहर नहीं जाएंगे रोजगार के लिए पर ऐसा हो नहीं रहा है। श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड की पुलिस सिर्फ वसूली का काम कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई और कहा कि आने वाला कल झारखंड ही नहीं बल्कि संथाल परगना का होगा और विकास की गंगा बहेगी बशर्ते अगर सरकार भाजपा की बनी तभी । पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा और मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल उपस्थित थे।

Share this News...