खरकर्ई नाइट राइडर्स कालीमाटी को हराकर सेमीफाइनल में
मीडिया क्रिकेट
जमशेदपुर 7 प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में चल रहे मीडिया क्रिकेट के दौरान आज कीनन स्टेडियम में खेले गये एक दोस्ताना मुकाबले में एडिटर्स एकादश ने कॉर्पोरेट एकादश को 6 रन से हरा दिया। एडिटर्स एकादश के कप्तान संजय पांडे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिटर्स एकादश ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन बनाए । सलामी बल्लेबाज जयप्रकाश राय ने 26 गेंदों पर 29 रनों की नाबाद पारी खेली। आनंद कुमार ने 39 गेंदों पर 43 रन बनाए। जिसमें 4 चौके शामिल हैं। रणधीर ने 14 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 30 रन और प्रशांत सिंह ने 4 गेंदों पर 5 रन बनाए। कॉर्पोरेट एकादश की ओर से आशीष ने 3 ओवर में 19 रन दिए। तामीर ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य पीछा करते हुए कॉर्पोरेट एकादश की टीम 15 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। सबसे अधिक आनंद ने 15 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रन बनाए। साहिब जी ने 36 गेंदों पर 28 रन, डॉक्टर अजीत ने दो चौके की मदद से 21 गेंदों पर 23 रन बनाए। एडिटर्स एकादश की ओर से जयेश, जयप्रकाश राय, रंधीर और संजय पांडेय ने एक-एक विकेट लिया।
कालीमाटी सुपरसिंग्स की लगातार दूसरी हार
पिछले साल की उपविजेता कालीमाटी सुपरकिंग्स को मंगलवार को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वह प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।कीनन स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कालीमाटी सुपरकिंग्स ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 111 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान राघवेंद्र ने 31 गेंदों पर सात चौके की मदद से 50 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। नेसार अहमद ने 17 गेंदो पर 15 रन बनाए। रंजन ने 14 गेंदो पर एक चौका की मदद से 10 रन, सुनील ने 15 गेंदो पर नौ रन बनाए। खरकई नाइटराइडर्स ने 12.4 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच चाणक्य के 41 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। देवाशीष ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए। अकबर ने एक चौका की मदद से 12 रन जोड़ेे। इस जीत के साथ ही खरकई और दलमा की टीमें ग्रुप ए से सेमी फाइनल में पहुंच गयी है। ग्रुप बी से डिमना और जुबिली की टीमें सेमी फाइनल में पहुंची हैं। इन दोनो ग्रुपों के विजेता का फैसला इन दोनो टीमों के बीच कलऔर परसो खेले जाने वाले मुकाबले के बाद होगा।
आज दोस्ताना मैच के दौरान टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कारपोरेट सेवा चाणक्य चौधरी और जुस्को के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया दोनो ने विकेट पर हाथ भी आजमाये।
आज के मैच
दोमुहानी बनाम हुडको(सुबह नौ बजे)
खरकई बनाम दलमा टीम( दोपहर 12.30)