क्वेटा स्टेडियम के पास आतंकी हमला!बम धमाके में बाल-बाल बचे बाबर आजम और शाहिद अफरीदी

क्वेटा: पाकिस्तान सुपर लीग के एक प्रदर्शनी मैच से स्टेडियम से कुछ एक भयानक बम धमाका हुआ। इस धमाके के कारण मैच में हिस्सा ले रहे पाकिस्तान के कई शीर्ष खिलाड़ियों को एहतियात के तौर पर ड्रेसिंग रूम में रखा गया। इस प्रदर्शनी मैच में बाबर आजम, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी हिस्सा लिए। पीएसएल का यह प्रदर्शनी मैच क्वेटा ग्लेडियेटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच हुआ था।
हालांकि इस बम धमाके में किसी भी क्रिकेटर के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि पांच आम नागरिक इस धमाके में घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है। टीटीपी ने एक बयान जारी कहा कि बयान में कहा गया है कि धमाका सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाकर किया गया था।

धमाके के बाद रोक दिया मैच

क्वेटा ग्लेडियेटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले जा रहे इस मैच को बम धमाके के बाद रोक दिया गया था। खिलाड़ियों को सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। हालांकि माहौल शांत होने के बाद दोबारा खेल को शुरू किया गया। वहीं पीएसएल के इस प्रदर्शनी मैच को देखने को लिए हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में आए थे। ऐसे में धमाके से काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।

हमले के बाद क्वेटा के स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जैसे ही धमाके की आवाज सुनाई दी एहतियात के तौर पर मैच को तुरंत रोक दिया गया और खिलाड़ियों को कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। हालांकि खतरा टलने के बाद मैच को फिर से कर किया गया

Share this News...