कालीमाटी रोड स्थित यूनियन हुंडई के मालिकों को कर्ज और उधार देने वाले असंख्य लोग आज सुबह प्रतिष्ठान के सामने इकट्ठा हुए और शटर के ताले को खोलने नहीं दिया। विरोध करने वालों की मांग है कि जब तक उनके उधार दिए हुए पैसे वापस नहीं दिए जाएंगे प्रतिष्ठान नहीं खुलने देंगे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और विरोध करने वालों को थाना आकार लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा। साथ ही कर्मचारियों और मालिकों को भी थाना थाना आकार अपना पक्ष रखने को कहा । वहां शांति बहाल रखने की ऐतिहाती कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उधार का पैसा और कर्ज मारने के पूरे प्रकरण के पीछे शहर के नवोदित धनाढ्य शरद पोद्दार और उनके पिता पवन पोद्दार का खेल बताया जाता है। पिता पुत्र ने यूनियन हुंडई के मालिक आहूजा से पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली है और आज के दिन प्रतिष्ठान का पूरा संचालन पिता-पुत्र ही कर रहे हैं लेकिन प्रतिष्ठान पर बकाया देनदारो का पैसा भी नहीं दे रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या असंख्य है जिन पर उस प्रतिष्ठान का उधार बकाया है लेकिन शहर के कतिपय माफिया तत्वों के गठजोड़ और पैसे का जोर दिखाने के चलते ऐसे लोग दबे मारे जा रहे हैं जिनका आज गुस्सा फूटा और उन लोगों ने यह विरोध शुरू कर दिया है। यह धनाढ्य शहर में सक्रिय आपराधिक गिरोह के कतिपय सदस्यों कन्हैया सिंह, बलबीर आदि को लगा कर लोगों को डराने धमकाने में इस्तेमाल करते हैं.