Jamshedpur,31 Jan : मुख्यमंत्री आम लोगों को खुशियो की कई सौगात देने शहर आए लेकिन सीतारामडेरा थाना के प्रभारी ने अपने निजी ड्राइवर से सड़क पर चल रही एक गाड़ी के ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई कर उसका एक हाथ तोड़वा दिया . इस प्रकार CM के शहर आगमन पर उनकी पुलिस ने गाड़ी चला कर जीवन यापन करने वाले चालक और उसके परिवार को अगले दो तीन महीने के लिए तंगी और तबाही भरी विपत्तियों में डाल दिया. इलाज और plaster के खर्च में ऊपर से धकेल दिया.एक रोज़ कमाने और रोज खाने वाले की वही हालत होती है जिस पर यह कहावत सटीक बैठती है-नंगा क्या नहाए क्या निचोड़े!
जिला प्रशासन ने ऐसी कोई अधिसूचना नहीं जारी की थी कि आज CM के रहने के कारण सड़क पर गाड़ियां नहीं निकलें. ट्रैफिक परिचालन पर आम दिनों न किसी थाना, न खास तौर पर तैनात ट्राफिक पुलिस को जनता को हो रहे कष्ट की चिंता होती है, न जिला ट्राफिक समन्वय की बैठकों में हुई चर्चाओं और निर्णयों को लागू करने की फुर्सत होती है, लेकिन VVIP visit पर खैरख्वाही में पुलिस कर्मी आम सेवक के बजाय सड़क माफिया का रोल अदा कर सरकार और प्रशासन की भद्द पिटवा देने से बाज नहीं आते.
अब उस ड्राइवर जिसका नाम राजेन्द्र पांडे है और जिसको इलाज के लिए MGM सरकारी अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में भर्ती कराना पड़ रहा है उसके साथ क्या और कैसे न्याय होगा. यह घटना आज पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे मानगो बस पड़ाव के निकट सरेआम सड़क पर हुई जो CM के आगमन का route भी नहीं था. और तो और बस पड़ाव के इस गोल चक्कर पर पुलिस वाले आंखों के सामने रोज यातायात व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाते हैं. गाड़ी के मालिक ने मामले को ऊपर अधिकारियों और शहर आए जननेताओं के समक्ष उठाने की बात कही.