जर्मनी ने शूट आउट में बेल्जियम को हराया, तीसरी बना विश्व चैंपियन

भुवनेश्वर: कलिंगा स्टेडियम में खेले गए हॉकी विश्व कप के फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को सडन डेथ पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। जर्मनी और बेल्जियम के बीच निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा। इसके बाद दोनों टीमें पेनल्टी शूटआउट में भी 3-3 से बराबर रही लेकिन सडन डेथ शूट आउट में किस्मत जर्मनी के पक्ष रही और टीम चैंपियन बनी।

ओलंपिक और मौजूदा विश्व कप चैंपियन बेल्जियम, अपने जीवटता के लिए विख्यात दुनिया की चौथे नंबर की टीम 2002 व 2006 की चैंपियन जर्मनी के खिलाफ उतराा. बेल्जियम ने इसी मैदान पर नीदरलैंड को पिछले विश्व कप के फाइनल में हराया था. उसके बाद टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बना था.

डिफेंडिंग चैंपियन है बेल्जियम

बेल्जियम ने दोनों फाइनल जीतकर बताया कि वह बड़े मंच और अपने खेल का स्तर ऊंचा कर जीतना जानता है. बेल्जियम ने इस बार नीदरलैंड की चुनौती सेमीफाइनल में निर्धारित समय में 2-2 की बरबारी के बाद उसे शूटआउट में 3-2 से हराकर ही तोड़ दी.लेकिन आज उसे हार का सामना करना पड़ा?

Share this News...