धर्मिक भक्तिमय हुआ माहौल
आदित्यपुर : प्रतिवर्ष की भांति मग ब्राह्मण एसोसिएशन, सरायकेला-खरसावां की ओर से इस वर्ष भी 28 जनवरी (शनिवार)को माघ शुक्ल सप्तमी / अचला सप्तमी के दिन आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में एक दिवसीय भगवान भास्कर जन्मोत्सव सह यज्ञ का आयोजन पूर्ण सौहार्द के साथ किया गया. इसे लेकर पूरा माहौल धार्मिक भक्तिमय बना रहा.
इस मौके पर सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा निकालकर मंडप प्रवेश कराया गया. उसके बाद भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा अर्चना, आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा हवन एवं महाआरती की गई. महिलाओं एवं बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सर्वविदित है कि सूर्यपूजा के प्रसाद में नमक वर्जित है. पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया एवं प्रतिभागी विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण की गई.
सूर्यपूजा के यजमान मनोज कुमार मिश्र को आचार्य धनंजय मिश्र के मंत्रोच्चार द्वारा पूजन कराई गई. खेलकूद एवं प्रतियोगिताओं का संचालन श्रीमती सुनीता मिश्रा ने किया. हजारीबाग से आए अतिथि धरेश कुमार शर्मा सम्मिलित हुए. इस अवसर पर मग ब्राह्मण एसोसिएशन के संरक्षक शिवनाथ मिश्र एवं केके मिश्र उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आयोजन में वीएन पाण्डेय, संतोष मिश्र, प्रवीण कुमार मिश्र, ओंकारनाथ पाण्डेय, अशोक पाठक, सुनिल मिश्र, सुशील मिश्र (मंटू), पवन पाठक, पंकज पाण्डेय, प्रमोद मिश्र, रजनीश मिश्र, केएन पाण्डेय एवं शंकरमोहन मिश्र आदि का सराहनीय सहयोग रहा. एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीकांत पाठक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया .