जमशेदपुर, 24 जनवरी (रिपोर्टर) : सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में आज ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन किया गया. स्कूल परिसर लॉन में आयोजित समारोह में पिछले 14 साल स्कूल में व्यतीत करनेवाली छात्राओं को प्राचार्या सिस्टर रस्मिता ने सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया. इस दौरान आख्या सिन्हा को आउट स्टैंडिंग स्टूडेंट का अवार्ड मिला. उन्नति राय व पी श्रुति को ऑलराउंड स्टूडेंट एवार्ड संयुक्त रुप से प्रदान किया गया. स्कूल की प्रेसिडेंट हर्षिता पराशर को बेस्ट कम्युनिकेटर प्रेसिडेंट अवार्ड एवं कई अन्य पुरस्कार मिले. सोहा मजुमदार को श्रेष्ठ स्पोर्टस गर्ल का पुरस्कार मिला. प्रियम अग्रवाल व अदिति सिंह को सोशल सेवाओं के लिये पुरस्कृत किया गया.
आज शाम आयोजित समारोह में कई भावुक क्षण देखने को भी मिले. स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रस्मिता ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे सभी पूरी दुनिया की सबसे अच्छी छात्रा साबित होंगी. छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके माता पिता ने नि:स्वार्थ भाव से आपकी हर इच्छाएं पूरी की है. अब आप इस मुकाम पर पहुंच रही हैं, जहां से आप कैरियर के अगले चरण में प्रवेश करेंगी. स्कूल की प्रेसिडेंट हर्षिता पराशर ने अपने संबोधन में स्कूल में व्यतित किये गये 14 साल के लाजवाब क्षण की बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति दी. इस मौके पर 138 छात्राओं के अभिभावकगण भी मौजूद थे.