बाराद्वारी मोड़ से एग्रिको चौक तक फ्लाई ओवर निर्माण का टाटा स्टील से आग्रह, टीवी नरेंद्रन को रघुवर दास ने लिखा पत्र

जमशेदपुर । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने टाटा स्टील के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन को लिखे एक पत्र में टिस्को (अब टाटा स्टील) के नैतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्व की शोहरत का जिक्र करते हुए जमशेदपुर के स्ट्रेट माइल रोड पर बाराद्वारी मोड से एग्रिको चौक तक फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण का आग्रह किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि यह जमशेदपुर देश का पहला शहर है, जहां एक औद्योगिक ईकाई पूरे शहर में सडक़ निर्माण, मरम्मत, बिजली और पानी की आपूर्ति, घर-घर कचरे उठाव, सिवरेज की समुचित व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधा प्रदान करती है। जहां दूसरी कंपनियां सामाजिक दायित्व के नाम पर अपने मुनाफे का महज दो प्रतिशत सी एस आर के तौर पर खर्च करती है, वहीं टाटा स्टील इससे बहुत अधिक खर्च करती रही है ।
उन्होंने टाटा स्टील के संस्थापक की सोच की सराहना करते हुए कहा कि टाटा स्टील अपने संस्थापक जे एन टाटा की उस सोच के तहत सामाजिक उन्नति के लिए काम करती आ रही है, जिसमें श्री टाटा की सोच सिर्फ बिजनेस लाभ के लिए नहीं बल्कि सामाजिक उन्नति के लिए थी, जो आज एक मिसाल के तौर पर सामने है । उन्होंने लिखा है कि 1907 में जब जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने इस्पात उद्योग के क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति की नीव जमशेदपुर में रखी थी तो उस दौरान साकची गांव की आबादी महज सैकड़ों में थी । दुनिया के विकास के साथ कालीमाटी की जगह जमशेदपुर ने ले लिया। शहर में बढ़ती आबादी और गगनचुंबी इमारतों के साथ वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के सामने सडकों का चौड़ीकरण उंट के मुंह में जीरा साबित होता रहा है। वाहनों की बढ़ती की रेस में सडक़ों का चौड़ीकरण पीछे रह जाने की वजह से आये दिन जगह-जगह शहर में कहीं न कहीं से सडक़ जाम की खबर मिलती हीं रहती है। इन दिनों सडक़ दुर्घटनाओं पर काबू पाना मुश्किल हो गया है । कभी कोई दुर्घटना मानगो पुल पर हो जाती है तो कभी बाराद्वारी मोड़ पर तो कभी एग्रिको चौक पर…।
उन्होंने जमशेदपुर के सडक़ जाम और सडक़ दुर्घटना की समस्याओं का शीघ्र स्थायी समाधान की आवश्यकता पर बल देते हुए पत्र में लिखा है कि अब यहां सडक़ चौड़ीकरण की गुंजाइश लगभग समाप्त हो गयी है । किसी मकान और दुकान तोडक़र सडक़ चौड़ीकरण करना न्यायसंगत नहीं होगा। ऐसी स्थिति में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण ही एक मात्र विकल्प रह गया है ।
श्री दास ने टाटा स्टील प्रबंधन से फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण की दिशा में शीघ्रातिशीघ्र कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि वे चाहते हैं, टिस्को के संस्थापक जे एन टाटा की जयंती पर तीन मार्च को बहुप्रतिक्षित बाराद्वारी मोड़ से एग्रिको चौक तक फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का शुभारम्भ कर जमशेदपुर की जनता को सौगात दिया जाये ।यह सौगात टाटा स्टील के संस्थापक की सोच और कंपनी की परम्परा के अनुरूप होगा.

Share this News...