जमशेदपुर 19 जनवरी संवाददाता :आज शाम मानगो पुल के समीप स्थित पेट्रोल पम्प मे आपसी विवाद को लेकर मारपीट व गोली चलने की घटना हुई है. पुलिस ने दोनो पक्ष के स्कूटर को जप्त कर लिया है. बताया जाता है कि घटना शाम की है। बारीडीह के युवक विराट सिंह के साथ मारपीट की गयी। उसके बाद फायरिंग कर दी जिसमें वह जख्मी हो गया है.जिसके बायेें हाथ में गोली लगी है.स्थिति खतरे से बाहर है.पुलिस हमलावरो की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है.बताया जाता है कि विराट सिंह अपने स्कूटर से घर से मानगो पोस्ट आफिस रोड स्थित जिम गया था. वहां से घर लौट रहा था। उसके साथी भी साथ थे। मानगो मुख्य गोलचक्कर के पास पेट्रोल पम्प में तेल लेने के वक्त आपस में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी जिसके बाद मारपीट हुई? युवको ने रोकने का प्रयास किया ना रुकने पर पीछा कर इन्दु मेन्शन के पास लडक़ो ने घेरा व मारपीट की जिसके बाद उस पर गोली चला दी। गोली बाये हाथ में लगी है बताया जाता है कि हमलावर स्कूटर छोड़क़र भाग गये .डीएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है.घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है सभी साथी कालेज के छात्र बताये जाते है.