जमशेदपुर : राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस बल (एनडीआरएफ) के आज 18वें गठन दिवस पर फोर्स के पूर्व कमांडेंट एवं टाटा स्टील में सिक्यूरिटी हेड के रुप में पदस्थापित केशव कुमार ने बल के तमाम सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर आज आकाशवाणी के जरिये उनके वार्ता भी प्रसारित की गई. श्री कुमार ने एनडीआारएफ के गठन से लेकर अबतक के क्रियाकलापों और उसके जोश और जुनून की चर्चा की और बताया कि पिछले एक दशक में इस फोर्स के पास जो साधन और उपकरण आये, वे पहले नहीं थे फिर भी जुनून और पीडि़त को बचाने की जज्बा के साथ यह बल मुलभूत उपकरणों के साथ लग जाता था. यूं तो इसका गठन 2005-06 में करने की प्रक्रिया शुरु हो गई थी, लेकिन विधिवत इसका गठन कुछ समय बाद सभी अर्धसैनिक बल के जवानों और पदाधिकारियों की टीम को लेकर किया गया. श्री कुमार बीएसएफ कैडर से हैं और नौ साल तक उन्होंने ऑपरेशंस एवं ट्रेनिंग का काम संभाला. प्राकृतिक आपदा जैसे तूफान और बाढ़ में यह बल आज देश का ही नहीं, पूरी दुनिया का श्रेष्ठ बल माना जा सकता है. दुनिया के कई देश इसके कार्यों के तरीकों का अध्ययन कर रहे हैं कि ऐसे मौकों पर कितने सकारात्मक ढंग से यह बल परिणाम देकर राष्ट्रीय संपत्ति और जानमाल की रक्षा करता है. पहले सीबीआरएम अर्थात केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडिएशन आदि का सामना करने के लिये इसके पास उतने यंत्र और साधन नहीं होते थे. लेकिन पिछले एक दशक में इस बल के पास ऐसे बहुत से साधन और उपकरण आ गये, जिसे काफी सोच-विचारकर इकट्ठा किया गया. इसके लिये फोर्स के लोग अमेरिका तक गये और वहां के उपकरणों के मद्देनजर अपने देश की आवश्यकता के अनुसार कस्टमाइज किया गया. बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना पर अब एनडीआरएफ को आने की जरुरत नहीं पड़ती, यह काम तो पड़ोस में स्थित सेना की टुकडिय़ां ही कर देती है. एनडीआरएफ की देशभर में 16 बटालियन है, जो विभिन्न हिस्सों में तैनात है. एक बटालियन में 18 टीम होती है. टीम ऑन व्हील तैयार रहती है और किसी भी आपदा की सूचना पर पांच मिनट के भीतर वे प्रस्थान कर जाते हैं. टीम के जवानों और बैकअप के सदस्यों का यह जुनून होता है कि वे जबतक काम पूरा न कर लें, रुकने को तैयार नही होते. शरीर की जरुरतों के अनुसार भले ही बीच में छोटा बायो ब्रेक ले लें. श्री कुमार ने एनडीआरएफ के इस जज्बे को सलाम करते हुए तमाम देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी है