दुमका पुलिस की बड़ी सफलता
दुमका , जिले की पुलिस ने गणतंत्र दिवस के पूर्व नक्सलियों की एक बड़ी साज़िश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कीजिए है। उक्त जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने अपने कार्यालय सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि एसपी और ३५ वीं बटालियन एस एस बी को जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कारा कट्टा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक बल्लेबाज छुपा कर रखा गया है। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के द्वारा एक छापामारी दल का गठन कर सतर्कता पूर्वक खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दरम्यान काराकटटा पहाड़ी के मिट्टी के नीचे विस्फोटक मिला। पुलिस ने जब सतर्कता बरतते हुए मिट्टी के उपर झाड़ी को हटाया तो उसमें से पुलिस को प्लास्टिक के बोरे में दो सौ पीस जिलेटिन , चार सौ ग्यारह पीस डिटोनेटर्स, पीपुल्स लिबरेशन गोरील्ला आर्मी के लाल आकृति का हसुआ, हथौड़ा और बंदूक का फोटो वादा बैच ,एकतीस माओ बैच , पचास पीस न कारडेक्स वायर और सत्ताइस पीस नव प्रभात नक्सल किताब मिला है। श्री लकड़ा ने कहा कि दुमका में नक्सलियों की धमक शुरू से रही है इसलिए नक्सली होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिर भी दुमका पुलिस ने किसी भी घटना को अंजाम देने के पूर्व एक बड़ी सफलता प्राप्त की है । पुलिस की इस सफलता में डिप्टी कमांडेंट गुलशन कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, असिस्टेंट कमांडेंट फूल सिंह मीणा, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन , एस आई मो खुर्शीद आलम,एस एस बी के एस आई लाल बहादुर यादव, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, मणीष कुमार सिंह, किशोर कुमार मंडल,प्रदीप कुमार, दीपांकर दास, विशनाराम, राजेश कुमार,कल्याण बिरूआ, राकेश चोपड़ा , बांटी सांगा के साथ अन्य जवान शामिल थे।