72 वां स्टील सिटी गोल्फ प्रतियोगिता , रोहित और सुखराज ने मारी बाजी

Jamshedpur, 15 Jan: 72 वां स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट आज संपन्न हुआ जिसमें रोहित तिवारी विजेता और सुखराज सिंह खनूजा उप विजेता रहे.
टाटा स्टील द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता गोलमुरी और बेलडीह गोल्फ कोर्स में खेली गयी.
टूर्नामेंट में गोल्फर ऑफ द इयर( पुरुष) तथा गोल्फर ऑफ द इयर( mahila) का भी चयन हुआ जो क्रमशः नवतेज सिंह और विजया गोखले चुनी गयीं.
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर टाटा स्टील के CEO टी.वी. नरेंद्रन Chief Guest के रूप में उपस्थित हुए. जमशेदपुर गोल्फ कप्तान संजीव पाल ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया

Share this News...