फिर भयंकर जाम , मानगो से भुइंयाडीह तक में रेंगते रहे वाहन

मानगो को एक बार फिर भयंकर जाम का सामना करना पड़ा। रविवार देरशाम तक ऐसा जाम रहा कि वाहन डिमना रोड, पुरुलिया रोड से लेकर भुंइयाडीह तक फंसे रहे। दो किलोमीटर से लंबा जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई। आज दोपहर से जो जाम शुरु हुआ वह शाम को कुछ देर के लिये हटा लेकिन फिर शाम होते होते जाम और गहरा गया। आदिवासी समाज के जुलुस के कारण दोपहर को जाम रहा जो करीब शाम चार बजे तक चला। मानगो पुल के दोनो ओर वाहन रेंगते रहे। शाम होते होते फिर वहीस्थिति आ गयी। नो ट्रैफिक खुलने के बाद मानगो चौक के पास भारी वाहनों का परिचालन होने लगा और पुरानी कहानी दोहराई गई
न्यू पुरुलिया रोड पर मानगो चौक से मानगो थाने तक जाम की स्थिति रही। यही हालत ओल्ड पुरुलिया रोड की रही और पुरुलिया रोड पर भी काफी दूर तक वाहन जाम में फंसे रहे यही नहीं। डिमना रोड मानगो ब्रिज, मानगो पुराना ब्रिज से लेकर मानगो बस स्टैंड एमजीएम रोड तक जाम बना रहा। जाम के चलते मानगो से साकची जाने और साकची से मानगो आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। डिमना रोड में शाम को वाहन न्यू सुभाष कालोनी तक फंसे रहे। उधर भुइंयाडीह में लिट्टी चौक तक भारी वाहन जाम मं फंसे थे।

Share this News...