चक्रधरपुरः कमल देवगिरी हत्याकांड का दसवां आरोपी अधीर प्रधान सरायकेला से गिरफ्तार

अपराधी पर झारखंड उड़ीसा राज्य में करीब एक दर्जन मामले दर्ज

चक्रधरपुर के चर्चित हिन्दूवांदी नेता कमलदेव गिरी हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है.पेशेवर अपराधी अधीर प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. मालूम हो की दिवंगत कमलदेव गिरी का विगत 12 नवंबर को अज्ञात अपराधियों ने बम और गोली मारकर हत्या कर दिया था. घटना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एसआईटी का गठन कर एक के बाद एक नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था.जिसमें मुख्य साजिश रचने वाला सत्यवान प्रधान उर्फ सतीश प्रधान भी शामिल था.हलाकि पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अबतक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं आज एक अन्य पेशेवर अपराधी अधीर प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी सरायकेला खरसावां जिले के आमदा थाना क्षेत्र के पिड़की गांव का रहने वाला है. जिस पर करीब 1 दर्जन अपराधिक मामले, हत्या, लुट,रंगदारी, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन आरोप शामिल है,जिसमें खरसावां,आदित्यपुर,चौका,चांडिल,परसुडीह, चक्रधरपुर के अलावा ओडिशा के क्योझर थाने में अधीर प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज है.गिरफ्तार आरोपी का पुलिस नेमोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. हालकि इस हत्याकांड में अन्य लोगों के खिलाफ अनुसंधान पुलिस के द्वारा जारी है.

Share this News...