चिन्मया की प्राचार्या को डिप्टी को-आर्डिनेटर बनाया
जमशेदपुर, 5 जनवरी (रिपोर्टर) : एसडीएसएम सिदगोड़ा की प्राचार्या मौसमी दास को सीबीएसइ प्री बोर्ड पटना रीजन का सिटी को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इनके कार्य श्रेत्र में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला खरसांवा जिले आयेंगे. सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षाओं मूल्यांकन एवं बोर्ड की अन्य तमाम गतिविधियों की जिम्मेवारी श्रीमति दास को सौंपी गयी है. रीजन के तमाम सेकेंंड्री व सीनियर स्कूलों में संचालित होने वाले तमाम शैक्षणिक ओरिएंटेशन, टे्रनिंग कार्यक्रम विशेष परीक्षाएं वर्कशॉप परीक्षाओं के पूर्व व बाद की गतिविधियों की जिम्मेवारी इन्हें सौंपी गयी है. जबकि टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति मीना विल्खू को सीबीएसई पटना रीजन का डिप्टी सिटी को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इनके कार्यक्षेत्र में पूर्वी सिहंभूम रहेगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीजनल ऑफिसर अरविंद कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में यह जानकारी दी गयी है. इन दोनो प्राचार्या के अनुभव व उनके शैक्षणिक संस्थानों की ख्याति आदि को ध्यान में रखकर इन्हें उक्त जिम्मेवारी के लिए नॉमित किया गया है.