दुमका को दहशत की आग में झोंकने की साज़िश को पुलिस ने किया नाकाम , अंतरराज्यीय गिरोह के साथ सांठगांठ कर जिले के अपराधी ने जेल गेट पर चलाई थी गोली

दुमका , जिले की पुलिस ने दुमका को दहशत की आग में झोंकने की एक बड़ी साज़िश को नाकाम करते हुए केन्द्रीय कारा के गेट पर गोली चलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बुधवार को नगर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है। उन्होंने बताया कि तीन तारीख को रेलवे स्टेशन के समीप कुरूवा डंगाल के पास मुन्ना राय , पिता गंगू राय ग्राम पंचवाहिनी , प्रतापपुर शिकारीपाड़ा , करण कुमार सिंह पिता निरंजन सिंह विजय पुर रोड, महुआ डंगाल, नईम खान उर्फ मो नईम पिता लाल मोहम्मद श्री अमड़ा और एतवारी राय उर्फ भंगवा पिता स्व महादेव राय रामगढ़ सभी दुमका जिला का ही रहने वाला है।श्री लकड़ा ने कहा कि ये सभी अपराधी धनबाद के अपराधियों से मिलकर दुमका का माहौल गर्म करने के उद्देश्य से दो दिसम्बर को जेल गेट के सामने गोली बारी कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। साथ ही उन्नीस सितंबर को जेल गेट के सामने धमकी भरा पत्र छोड़ा। श्री लकड़ा ने कहा कि इन्हीं अपराधकर्मियों द्वारा रामगढ़ थाना कर्मी वीआईपी आवास के समीप गोली मारी । श्री लकड़ा ने आगे जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि ये लोग ऐसी घटना को अंजाम देकर दुमका में अपना गैंग चलाना चाहते थे साथ ही उनका शहर में दबदबा भी बना रहे। ऐसा करने के लिए वे लोग धनबाद के अपराधियों से संपर्क कर घटना को अंजाम दे रहे थे। श्री लकड़ा ने कहा कि अभी तफ्तीश जारी है इसमें और भी गिरफ्तारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, पांच कारतूस , बिना नंबर प्लेट की टाटा नेक्सन कार , बिना नंबर प्लेट की टाटा अल्टरोज कार , एक मारूति सुजुकी अटिंगा कार, एक बजाज पल्सर बाइक बरामद किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधी एक गैंग बना कर काम कर रहे थे।कांड के सफल उद्भेदन करने में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, दिग्घी ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, पुअनि श्यामल कुमार मंडल, जीतेन्द्र साहू,तारीक वसीम, कौशलेंद्र कुमार ठाकुर, जीत कुमार, दिलीप पाल , राजेश कुमार के साथ अन्य पुलिस के जवान और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।
*********
रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता , नाबालिग को भगाने में एक

गिरफ्तार
*********
दुमका , जिले के रामगढ़ थाना पुलिस को भी आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चितबेसरा गांव की एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में अमित कुमार उर्फ बाल्मीकि कुमार को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी बुधवार को जरमुंडी एसडीपीओ शिवेन्द्र ने दी है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ प्रखंड का माहौल बिगाड़ने की प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया है। मौके पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह उपस्थित थे

Share this News...