समय बदला, अब क्लीन एनर्जी, स्क्रैप व पोर्ट की उपलब्धता वाले जगह पर स्टील प्लांट हो सकता स्थापित: टी वी नरेन्द्रन

नववर्ष पर टाटा स्टील में एमडी ने की केक कटिंग

कर्मचारियों से अपील, भविष्य के लिए हमेशा रहें तैयार
फ्यूचर रेडी पर सफलता के मंत्र दिए
जमशेदपुर, 1 जनवरी (रिपोर्टर): नववर्ष के उपलक्ष्य में टाटा स्टील परिसर में कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कंपनी की भावी योजनाओं, मार्केट, स्टील बिजनेस के प्रारूप समेत अन्य मामले पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जे एन टाटा ने आयरन ओर, कोल, माइंस सहित प्रचूर मात्रा में पानी मिलने पर जमशेदपुर में स्टील प्लांट की स्थापना की थी लेकिन आज समय बदल गया है अब जहां क्लीन एनर्जी बिजली, नेचुरल गैस, स्क्रैप की उपलब्धता होगी वहीं प्लांट की स्थापना की जा सकती है. उन्होंने कर्मचारियों को भविरूय के लिए तैयार रहने की अपील की.
नववर्ष के उपलक्ष्य में टाटा स्टील के वक्र्स जनरल ऑफिस में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया. कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी व वाइस प्रेसीडेंट सीएसआई उत्तम सिंह ने केक काट कर अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने फ्यूचर रेडी पर सफलता के मंत्र दिए. इस मौके पर एमडी ने कहा कि हमें अपने बिजनेस को ग्राहकों के अनुरूप बनाने की जरूरत है. हमें बाजार में अपने बढऩे के लिए प्रतियोगि बनना होगा. समय के अनुकूल उत्पादन में समक्ष रहना होगा. उन्होंने ग्राहक हमारेे लिए पहले हैं. उनकी जरूरत का पूरा ख्याल रखना होगा. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे भविष्य के लिए तैयार रहें. उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध, आईटी व इंजीनियरिं क्षेत्र में मजबूत रहने के लिए कहा. उन्हें बदलाव को हमेशा स्वीकर करने की सलाह दी. उन्होने कहा कि भूषण स्टील, उषा मार्टिन व नीलाचल स्टील का न सिर्फ अधिग्रहण किया बल्कि उनमें सौ दिनों में संचाचल भी शुरू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि नीलाचल स्टील तीन वर्षों से बंद थी उसका अधिग्रहण किया व सौ दिनों में उसका संचालन भी शुरू कर दिया यह हमारे लिए चुनौती थी. उन्होंने कहा कि हमें समय के अनुसार बदलाव करने की जरूरत है. टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हमें खुद पर विश्वास रख कर काम करना चाहिए उसमें सफलता मिलेगी. उन्होंने प्रबंधन का बेहतर बोनस व कोविड स्कील की सुविधा देने के लिए आभार जताया. इस मौके कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, कंपनी के सभी वाइस प्रेसीडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, वाइस प्रेसीडेंट एस आलम, शत्रुघ्र राय, संजय सिंह, संजीव तिवारी, असिस्टेंट सेक्रेट्री नितेश राज, सरोज सिंह, अजय चौधरी, टे्रेजरर हरिशंकर सिंह समेत अन्य पदाधिकार मौजूद थे.

Share this News...