जमशेदपुर, 26 दिसंबर खेल संवाददाता
अगले साल भी आयोजित होगा जमशेदपुर, 26 दिसंबर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कारपोरेट कम्युनिकेसन्स चाणक्य चौधरी ने मीडिया गोल्फ पटिंग चैंपियनशिप की कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मीडिया के लिये और भी आयोजन होंगे। उन्होंने अलगे साल और बड़े पैमाने पर मीडिया गोल्फ प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की। जे आर टी टाटा स्पोटर््स कम्पलेक्ल में आयोजित समापन समारोह में उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि इसके पहले मीडिया के लिये होने वाली गोल्फ प्रतियोगिता में काफी कम लोग भाग लेते थे लेकिन आज 58 लोगों ने भाग लिया। प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल ने इस मौके पर अपने संबोधन में टाटा स्टील को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विभिन्न समाचार पत्रों के संपादकों को सम्मानित भी किया गया।
श्री चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि टाटा स्टील ने जो सुविधायें तैयार की हैं, उसका उपयोग किया जाए। खेल गतिविधियां होती रहनी चाहिये जिससे कि इन्फ्रास्ट्र्चर ठीक रहते हैं। नहीं तो वही हाल हो जाता है जो कीनन का हो गया है।कोरोना काल में जे आर डी टाटा स्पोट्र्स कम्पलेक्स में गोल्फ पटिंग को तैयार किया गया था। एक मंशा यह भी रही है कि यहां होने वाली विभिन्न गोल्फ प्रतियोगियाओं में भाग लेने आने वाले बाहरी खिलाडिय़ों को अभ्यास का अवसर यहां मिले। साथ की अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकें। यह अच्छी बात है कि पहली बार मीडिया के लिये टाटा स्टील की ओर से गोल्फ प्रतियोगिता हुई और कई लोगों के लिये गोल्फ का यह पहला अनुभव रहा।
इसके अलावे अनौपचारिक वार्ता में श्री चौधरी ने रविवार को आयोजित जैम एट स्ट्र्ीट्स की को संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि यहां अनुमान से कहीं अधिक भीड़ आई और लोगों ने इसका भरपूर आनंद उठाया।
श्री चौधरीने कहा कि हर बार आयोजन विष्टुपुर में होता था, तो उनसे कहा गया कि कदानी रोड में उतने लोग नहीं आयेंगे। पांच हजार लोगों का अनुमान लगाया गया था लेकिन काफी अधिक भीड़ आई। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की चिंता हो रही थी कि कोई बच्चा इस भीड़ में न खो जाए। लेकिन वहां इसके लिये हैल्प लाइन मौजूद था। साथ की किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिये भी टिन प्लेट अस्पताल के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद थी।
टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेसन्स की हेड रुना राजीव कुमार ने भी इस बात पर खुशी जताई कि इतनी बड़ी संख्या में मीडिया के लोग प्रतियोगिता में भाग लेने आये। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी गतिविधियां होंगी। मीडिया क्रिकेट का आयोजन भी होगा। हम देखेंगे कि इसे किस तरह और बेहतर किया जा सकता है।
शुभदर्शी ने जीता खिताब, महिला वर्ग में दीपा और वरिष्ठों में नंदा विजेता
शुभदर्शी उर्फ बंटी ने प्रतियोगिता के विजेता बने. दूसरे स्थान के लिए कांटे की जंग हुई जिसमें अमजद खान ने नानक सिंह को प्वाइंंट टाई होने के बाद टाई ब्रेकर में हरा कर उपविजेता का खिताब हासिल किया .महिला वर्ग में दीपा और वरिष्ठ पत्रकारों के वर्ग में रंगाधर नंदा ने विजेता बने. इस अवसर पर टाटा स्टील स्पोर्टस डिपाटमेंट के चीफ फरजान हीरजी, कार्पोरेट कम्युनिकेशन चीफ रूना राजीव कुमार अमित गुप्ता, मैनेजर स्पोर्ट्स हसन इमाम, स्र्पोट्स कोर्डिनेटर विभूति के अलावा अन्य मौजूद थे. इसके संपादक राधेश्याम अग्रवाल, संजय मिश्रा, ब्रजभूषण सिंह व जयप्रकाश राय, प्रियेश सिन्हा, आनंद कुमार, सम्मानित किये गये।
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के महासचिव अंजनी पांडेय,ब्रजेश सिंह.प्रेस क्लब के खेल संयोजक जयेश ठक्कर, आदित्यनाथ झा, सचिव विनय पूर्ति, अजय महतो,त्रिलोचन सिंह.मनोज सिंह.राजेश कुमार लाल दास,अनीस खान,उमा शंकर दुबे.पिनाकी माजुमदार, भोला प्रसाद ,नानक सिंह मनोज सिंह,अकबर, इंद्रजीत सिंह पिंटू.रोहित सिंह,प्रभात.रंजीत.राजमनी सिंह.रोहित.प्रतिक.बृज किशोर गोस्वामी.राजेश सिंह अभिजीत अधरजी.समेत कई अन्य ने भी हाथ आजमाए.