मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने दिये सिदगोड़ा थाना को कंप्यूटर और प्रिंटर

जमशेदपुर, 24 दिसंबर (रिपोर्टर) : सामाजिक दायित्व निर्वहन के अंतर्गत मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आज वरीय पुलिस अधीक्षक को दो कंप्यूटर और एक प्रिंटर उपलब्ध कराया, जिन्हें सिदगोड़ा थाना में लगाया गया. सिदगोड़ा थना में इस अवसर पर वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार स्वयं उपस्थित हुए और उक्त सामग्रियों को ग्रहण किया. मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में पूर्व में भी साइबर अपराध की रोकथाम के लिये और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की सुविधाओं से लैस करने में जिला पुलिस को सहयोग करते हुए साइबर थाना में 7 कंप्यूटर प्रदान किये थे. उस समय एसएसपी डा. एम तमिल वाणन रहे. उल्लेखनीय है कि साइबर क्राइम थाना से जिले के सभी थानों को कंप्यूटर से लैस किया जा रहा है, ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित हो सके. एसएसपी ने ऐसे सहयोग के लिये मणिपाल समूह को धन्यवाद दिया.
इस मौके पर मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के लीगल एडवाइजर वरीय अधिवक्ता जयप्रकाश, पीआर कंसलटेंट प्रियंका सिंघल एवं सुरक्षा प्रभारी अवकाशप्राप्त पुलिस उपाधीक्षक कन्हैया उपाध्याय समेत थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में भी जिला प्रशासन और खासकर सदर अस्पताल को एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है. घोड़ाबांधा में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी चलाया जाता है, जहां नियमित चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति है और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है.

Share this News...