हिन्दुस्तान जानता है कि नरेंद्र मोदी नहीं, अडानी-अंबानी की है सरकार’
केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है मीडिया
:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली के लाल किला पहुंच गई है. इस दौरान राहुल गांधी लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बल्कि अंबानी और अडानी की सरकार है.
राहुल गांधी ने शनिवार (24 दिसंबर) को कहा. ”पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार है. मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है.” उन्होंने साथ ही कहा कि यह लोग देश में नफरत और डर फैला रहे हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये आपका ध्यान इधर से उधर लेकर जाना चाहते हैं. जो सच्चे मुद्दे हैं उस पर आपका ध्यान गलती से भी नहीं चला जाए.उन्होंने कहा कि मीडिया केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। वह चौबीसों घंटे हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहा है, जबकि देश में सच्चाई यह नहीं है। मैंने इस यात्रा में पाया कि देश में लोगों के बीच भाईचारा है। सब एक दूसरे को प्यार करते हैं।
यह मीडिया की गलती नहीं है, इनके पीछे जो शक्ति है वह इन्हें कट्रोल कर रही है। यह सब वास्तविक समस्याओं से देश का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।
‘इनमें कितना दम है’
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी औऱ बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों- करोड़ रुपये लगा दिए. मैंने एक शब्द नहीं बोला क्योंकि मुझे देखना था इनमें कितना दम है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म की बात करती है, लेकिन हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि गरीबों को कुचला जाए? कमजोर लोगों को मारा जाए?
चीन को लेकर क्या बोले?
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बॉर्डर पर कोई नहीं आया तो सेना ने फिर 21 दौर की बात क्यों की? हमारी चीन ने 2 हजार स्कावर किलो मीटर जमीन कैसे हड़प ली? आपके सेलफोन और जूते पर पीछे लिखा दिखेगा कि मेड इन चाइना. हमें मेड इन इंडिया लिखना है. ऐसा दिन आना चाहिए है कि शंघाई में कोई जूता देखें तो उसे मेड इन इंडिया दिखे. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.
रोजगार कैसे मिलेगा?
राहुल गांधी ने कहा कि अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं. ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं. इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं. हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है मगर ये (किसान और छोटे व्यापारी) बैंक के सामने जाते हैं तो इनको धकेलकर निकला दिया जाता है.
राहुल बोले जब मैं राजनीति में आया, तब मीडिया वाले चौबीस घंटे राहुल गांधी, राहुल गांधी करते थे। बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने में हजारों करोड़ रुपए लगा दिए, मैं एक शब्द नहीं बोला। मैंने यह भी नहीं कहा कि यह गलत कह रहे हैं। पूरा मीडिया, वॉट्सऐप, फेसबुक पर मेरी छवि खराब करने में लग गए। लेकिन सच्चाई को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर लो, कहीं न कहीं से सच्चाई बाहर आ ही जाती है।
भाजपा पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़े हैं। उसमें गले लगाने की बात होती है। ये लोग डर फैला रहे हैं। डर किसानों के दिल में, युवाओं के दिल में, छोटे कारोबारियों के दिल में, माताओं के दिल में। ये लोग चौबीस घंटे देश में डर फैलाने की कोशिश करते हैं।
हिंदुस्तान जैसी है भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी ने कहा कि मेरी इस यात्रा में कुत्ते, गाए-भैंस, सुअर सब जानवर आए लेकिन किसी को नहीं मारा गया। देश में कोई नफरत नहीं है। जैसा हिंदुस्तान है वैसी ही यह यात्रा है। कभी-कभी कोई गिरा तो उसे एक सेकेंड में लोग उन्हें उठा लेते थे। यह है हिंदुस्तान।
अटल समाधि और राजघाट जाएंगे राहुल
शनिवार को यात्रा में अभिनेता कमल हासन, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए।