विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में गैलेक्सी कंसलटेंसी का संचालक पकड़ाया

जमशेदपुर 22 दिसंबर संवाददाता साकची शताब्दी टावर में स्थित गैलेक्सी कंसलटेंसी के संचालक पोखरी निवासी काली साधना पांडा को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में भुक्तभोगी लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मैं सूचना मिली थी की शताब्दी टावर में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर संचालक को लोगों ने पकड़ कर रखा है और उसके साथ मारपीट की जा रही है इसकी सूचना पर पुलिस छापामारी कर थाना लाया गया है। जिसके पास से 13 पासपोर्ट बरामद किया गया है पुलिस का कहना है अब तक की जांच में यह बात सामने आई है अवैध रूप से बिना लाइसेंस के विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवा वर्ग को नासा में रखकर लाखों रुपए की वसूली की गई मामले की जांच की जा रही है वही भुक्तभोगी मांनगो आजाद नगर निवासी मोहम्मद काशिफ के भाई रजा का कहना है कि उससे 25000 की ठगी की गई है इस तरह मोहम्मद फरहद शाहिद समीर शहबाज और अन्य के साथ भी 25 से 35 वर्ष तक की विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है सऊदी अरब समेत अन्य स्थानों के भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की गई जबकि संचालक का कहना है झूठे मामले में लोगों के द्वारा फंसाया जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है लगभग 30 लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है।

Share this News...