एक सप्ताह में एम्बुलेंस सेवा शुरू करें, अन्यथा भाजयुमो करेगा भूख हड़ताल

चौका : सरायकेला खरसावां भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी युवा नेता आकाश महतो के नेतृत्व में एक प्रतिमण्डल ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग किया गया कि एक सप्ताह के अंदर चौका थाना क्षेत्र में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाय अन्यथा भूख हड़ताल पर बैठेंगे। युवा नेता आकाश महतो ने कहा कि चौका थाना क्षेत्र में रोजाना सड़क दुर्घटना हो रही है और एंबुलेंस नहीं होने से समय पर इलाज नहीं मिलने पर कई लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि रघुवर सरकार में 108 एंबुलेंस की शुरुआत की गयी थी जिससे सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल लाभ मिल रहा था। जिससे लाखों लोगों की जान अब तक बच चुकी है लेकिन वर्तमान सरकार में वही 108 एंबुलेंस बंद होने की कगार में है। सरकार व प्रसाशन एक सप्ताह के अंदर चौका थाना क्षेत्र में एंबुलेंस की व्यवस्था करें अन्यथा क्षेत्र की जनता के लिये भाजायुमो चांडिल अनुमंडल परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस अवसर पर नयन सिंह, महेंद्र पोद्दार, प्रवीण चौधरी, गोपाल गोप, विद्या गोप, अश्विनी महतो, अशोक गोराई, पूर्ण महतो, मृत्युंजय रूही दास, अमरनाथ कुंभकार, तपन गोराई आदि उपस्थित थे।

Share this News...