चाईबासा ब्रेकिंग -* *भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने किया सरेंडर*

*चाईबासा से बड़ी खबर आई है।
*भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने *चाईबासा पुलिस केंद्र में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में सरेंडर किया है *झारखंड सरकार के पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति के तहत किया सरेंडर*
कुलदीप ने चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे अभियान के डर से आत्मसमर्पण किया. कुलदीप भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर था वह बीते 12 साल से इलाके में सक्रिय था. 13 साल की उम्र में ही वह नक्सली बन गया. उसके आत्मसमर्पण करने से झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत उसे तीन लाख अनुदान राशि दी जाएगी. इसके अलावा अगर वह किसी काम के लिए प्रशिक्षण लेना चाहेगा तो वह भी उसे दिया जायेगा. कुलदीप ने एक 303 रायफल के साथ आत्मसमर्पण किया है. उसके खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज है. बता दें कि राज्य को नक्सली मुक्त बनाने के उद्देश्य से झारखंड पुलिस, CRPF, कोबरा, झारखंड जगुआर समेत अन्य केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों द्वारा सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
*भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के केंद्रीय कमिटी सदस्य मिसिर बेसरा के मारक दस्ता का है सदस्य*
*12 वर्षों से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में था सक्रिय*
*सोनुआ और गोईलकेरा थाना के कई कांडों में था शामिल*
*पूर्व विधायक गुरूचरण नायक के अंगरक्षकों के हत्या और हथियार लूटने की घटना में भी शामिल था एरिया कमांडर कुलदीप गंझू*

Share this News...