जमशेदपुर। रविवार की दोपहर ढाई बजे टाटा स्टील के कोक प्लांट की बैटरी 6 की 110 मीटर की चिमनी व 60 मीटर का कोल टावर 5 से 7 सेकेंड के अंदर ढह गए।
टाटा स्टील के कोक प्लांट की पुरानी बैटरी 5 व 6 को तोडऩे का काम पिछले करीब एक वर्ष से लगातार जारी है. इसी के तहत रविवार को बैटरी 6 की करीब 110 मीटर ऊंची चिमनी व बैटरी 5 व 6 के करीब 60 मीटर का कॉमन कोल टावर को तोड़ा गया। इसके लिए प्लांट के आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी की गई थी। टाटा के कोक प्लांट की पुरानी बैटरी नंबर 5 की करीब 110 मीटर ऊंची चिमनी को 27 नवम्बर को तोड़ी गई थी. वहीं अब रविवार को बैटरी नंबर 6 की भी करीब 110 मीटर ऊंची चिमनी व 60 मीटर ऊंचे कोल टावर को ध्वस्त किया गया। पिछले वर्ष 25 दिसम्बर, 2021 को बैटरी नंबर 5 को बंद करने के बाद उसे तोडऩे का काम शुरू हो गया था. 11 मार्च, 2022 को बैटरी 6 को बंद कर तोडऩे का चल रहा है. इन बैटरी के लिए बैटरी 5 व 6 के लिए अलग-अलग करीब 110 मीटर ऊंची चिमनी थी. इसके साथ ही दोनों बैटरी के लिए कॉमन कोल टावर था जिसे तोड़ा गया. टाटा स्टील कोक प्लांट की बैैटरी 5, 6 व 7 स्टाम्प चार्जिंग बैटरी है. बैटरी नंबर 5 व 6 को तोडऩे का काम चल रहा है जबकि बैटरी नंबर 7 कार्यरत है. इससे कोयले का उत्पादन लगातार जारी है. टाटा स्टील कोक प्लांट के 27 वर्ष पुरानी बैटरी को तोड़ कर तोड़ कर उनके स्थान पर 2026 तक 6ए और 6बी नई बैटरी बनायेगी जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार की जाएगी. टाटा स्टील प्रबंधन ने इस चिमनी को भी ध्वस्त करने की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग, भारत जेट डिमोलिशन को दी थी । 27 नवंबर को ध्वस्त की गई चिमनी को एजेंसी ने जीरो डिग्री में गिराकर विश्व रिकार्ड बनाया था. एक चालू प्लांट में एजेंसी ने 48 किलोग्राम इमल्शन सेमी सालिड विस्फोट लगाकर पहली बार इस तरह की चिमनी को ध्वस्त किया था. यही कंपनी नोएडा के टुविन टावर को ध्वस्त की थी. कुछ महीने पहले ही कोक प्लांट बैटरी नंबर 5,6 व 7 के रिपेयर मॉडल शॉप को दो सेकेंड में ध्वस्त किया था. चिमनी गिराने के लिए कंपनी की ओर से सभी पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र पहले ही ले चुकी है.