आदित्यपुर : भाजयुमो नेता की स्कॉर्पियो टेलर से टकराई, बाल बाल बची जान

Adityapur: आदित्यपुर- कांड्रा रोड पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में आदित्यपुर भाटिया बस्ती निवासी भाजयुमो नेता प्रिंस कुमार बाल-बाल बच गए. हालांकि इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तकरीबन 12:00 बजे भाजयुमो नेता प्रिंस कुमार अपने नए स्कॉर्पियो (JHO5DE 0737 ) से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच श्रीडूंगरी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से इनकी गाड़ी जा टकराई. जिसमें गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें फौरन इलाज के लिए आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है.प्रिंस कुमार के साथ गाड़ी में इनके एक अन्य मित्र भी थे जिन्हें भी चोटें आई हैं. बताया जाता है कि सड़क किनारे घोर अंधेरा होने और ट्रेलर में रेडियम लाइट भी नहीं होने के कारण यह घटना घटित हुई है .वहीं पुलिस ने ट्रेलर समेत दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को ज़ब्त कर लिया है.

Share this News...