नई दिल्ली राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संविधान (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) आदेश (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2022 पर हुई चर्चा का जवाब दिया। श्री मुं्डा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इतने सालों तक आदिवासी समाज के साथ अन्याय किया है, उसे आदिवासी पहचान गये हैं। गुजरात के परिणाम बताते हैं कि गुड गवर्नेंस का कैसे लोग समर्थन करते हैँ।वहां सातवीं बार सरकार बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी सभी काविकास चाहते हैं और उसके लिये काम करते हैं। गुजरात के शत प्रतिशत आदिवासियों ने भाजपा को वोट दिया है।
श्री मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से सेना के साथ खड़ा होता है। इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी मिट्टी और वतन के लिये हमेशा खड़ा रहता है। सीमा पर हमारे जवाने ड्यूटी करते हैं और वहां तमाम सरहदों पर विपरीत परिस्थितियों में शून्य से भी कम तापमान पर आदिवासी समाज सेना के जवानों के साथ खड़ा रहता है। चाहे वह लेह, लद्दाथ की ऊची चोटी हो या अरुणालच, मणिपुर, मेघालय के सीमावर्ती इलाके। उसे अपनी मिट्टी से प्यार है। उससे कभी समझौता नही ंकरता। श्री मुंडा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आप अपनी गलती मान लीजिये और आदिवासी को जान लीजिये। वह वन में सहयोग भी करता है और वनवास भीकर देता है जो आज आप भोग रहे हैं।