पठान रिलीज से पहले विवादों में :दीपिका पादुकोण के भगवा बिकीनी में बोल्ड लुक का विरोध

भोपाल 14 December पठान मूवी का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ.शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी पठान रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग…’ भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसे लेकर मूवी का विरोध हो रहा है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है और इसकी वजह हैं दीपिका पादुकोण। फिल्म ‘पठान’ का यह गाना रिलीज़ होते ही दीपिका पादुकोण अपने स्टेप्स और अपने आउटफिट को लेकर आलोचनाओं से घिरी हुई हैं। अब जिस वजह से फिल्म के बायकॉट का हल्ला मचा हुआ है वह है दीपिका पादुकोण की मोनोकिनी।
आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। करीब चार साल बाद Shah Rukh Khan अपनी अपकमिंग फिल्म Pathaan से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैन्स के इसी एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने पिछले दिनों 12 दिसम्बर को गाना लॉन्च किया गया। गाना रिलीज होते ही इस फिल्म में अपने स्टेप्स की वजह से Deepika Padukone आलोचनाओं से घिर गईं। दीपिका ओवरऑल काफी सेंशुअस दिख रही हैं। हालांकि लोगों को न तो उनके कपड़े अच्छे लगे और न ही डांस का स्टाइल। खैर, अब आगे जो मामला है वह धर्म से जुड़ गया है। दरअसल दीपिका ने जो ऑरेंज मोनोकिनी पहनी है अब उसे लेकर बखेड़ा खड़ा होता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि दीपिका की बिकीनी भगवा रंग की है और फिल्म में इस रंग का इस्तेमाल अपमान की तरह है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है।

मिश्रा ने कहा कि फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, इसलिए इन सीन्स को ठीक करें।
पठान का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग…’ रिलीज कर दिया गया है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सेंसर बोर्ड ने कैसे परमिशन दी?
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, जो सीन देखा वह अशोभनीय और गंदा है। भारतीय संस्कृति इसे स्वीकार नहीं कर सकती। हमारे देश की ऐसी परंपरा नहीं है कि इस तरीके के अर्धनग्न सीन नौजवानों के बीच परोसे जाएं। जानबूझकर साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। भाजपा की सरकार में पैसा दो, ऑर्डर लो, ये सब चल रहा है। संस्कृति केवल भाजपा के भाषणों में है।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- सेंसर बोर्ड ने कैसे परमिशन दी? क्या उसमें शासन के प्रतिनिधि नहीं रहते? पैसे देकर काम कराओ और बाद में उसे तूल देकर देश का वातावरण खराब किया जाता है। भगवा रंग को बेशरम रंग कहने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा ये गलत है। फिल्म में जो आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, उन पर तत्काल रोक लगना चाहिए।

Share this News...