टोन्टो थाना के रेंगाडहातु के कोचाबांध जंगल से १२ आईईडी बम बरामद

चाईबासा कार्यालय, ११ दिसम्बर : टोन्टो थाना के रंगा$डहातु के कोचाबांध जंगल में सुरक्षा बलो ने १२ आईईडी बम बरामद किया है। सभी ५-५ किलो के है। जिसे बम निरोधक दस्ता के द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा बलो को नुकसान पहूचाने के लिए नक्सलियो द्वारा लगाया गया था। प्रतिबंधत भाकपा माओंवादी के शीर्ष नेता एक करो$ड के ईनामी मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया के कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना के आधार पर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज के अभियान में कोबरा-२०३ बटालियान, २०९ बटालियन, सीआरपीएफ-६० बटालियन, सीआरपीएफ १७४ बटालियन, सीआरपीएफ १९७ बटालियन, झारखण्ड जगुआर एवं जिला पुलिस के जवान शामिल थे।

Share this News...