आरबी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट का मेगा कंबल वितरण सह रक्तदान शिविर आयोजित

जमशेदपुर : जुगसलाई के एमई स्कूल रोड स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर में रविवार को दिन भर जुगसलाई समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से लोगों का आना जारी रहा. मंदिर परिसर जहां लाभुकों और रक्तदाताओं से भरा रहा, वहीं मंदिर परिसर में आते लोगों की भीड़ और लंबी कतार यहां आयोजकों के मन को भरपूर तसल्ली दे रही थी. अवसर था-मेगा कंबल वितरण समारोह सह रक्तदान शिविर का. यह आयोजन जुगसलाई की संस्था आरबी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से किया गया.
. शिविर का उद्घाटन सुबह स्व आरबी सिंह की धर्मपत्नी विमला देवी सिंह ने स्व आरबी सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं कंबल वितरण कर किया. करीब पांच हजार से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. श्री राजस्थान शिव मंदिर के आसपास की सड़कों पर कंबल लेने आने और लेकर जाने वाले ही नजर आ रहे थे. ट्रस्ट की ओर से राजस्थान सेवा सदन अस्पताल को भी 50 कंबल प्रदान किये गये.
इसी के समानांतर रक्तदान शिविर भी चल रहा था,रक्तदाताओं को गुलाब फूल भेंट कर उनका स्वागत और उत्साहवर्धन किया गया. शिविर में 133 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. ट्रस्ट के ट्रस्टी शिवजी सिंह (गुड्डू सिंह) ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया.
आरबी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्याम सिंह ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय आरबी सिंह हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का प्रयास करते थे. उनकी राह पर चलते हुए आरबी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क मेगा कंबल वितरण सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जहां इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल दिया जा रहा है,. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के तत्वावधान में पहली बार इस शिविर का आयोजन किया गया है. अब आगे भी ट्रस्ट की ओर से इस तरह का आयोजन करने का प्रयास किया जायेगा.

शिविर में भाजपा प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, वरिष्ठ समाजसेवी शंभुनाथ सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, उद्यमी इंदर अग्रवाल, समाजसेवी दिलीप गोयल, समाजसेवी विनोद देबुका, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजभूषण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्रवाल, भाजपा नेता रामबाबू तिवारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अजय सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नट्टू झा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद समेत संकल्प रेसिडेंसी के निवासी एवं जुगसलाई समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share this News...