जमशेदपुर 2 दिसंबर संवाददाता टाटानगर स्टेशन मुख्य सड़क किनारे वर्षों से अतिक्रमण कर बने शहर के चर्चित सिंह होटल को आज रेल प्रशासन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान किसी भी तरह का विरोध होटल के मालिक सत्येंद्र सिंह और उनके कर्मचारी के द्वारा नहीं किया गया मालूम हो कि होटल का देखरेख कुली सिंह करते हैं जिनके नाम से होटल विख्यात है पिछले लगभग 50 वर्षों से रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था कई बार रेल प्रशासन के द्वारा नोटिस देकर छोड़ने का प्रयास किया गया था परंतु रेल प्रशासन हमेशा असफल रहा जिसका कारण हाई कोर्ट से स्टे ले लेना होता था इस बार हाई कोर्ट से स्टे नहीं मिल पाया जिसके कारण ध्वस्त कर दिया गया मालूम हो कि सत्येंद्र सिंह जुगसलाई के एक व्यक्ति के हत्याकांड के मामले में जेल में हैं पूरे इलाके में सिंह होटल का ध्वस्त होना चर्चा का विषय बना हुआ है। वही सूत्र बताते हैं कि बागबेड़ा स्टेशन रोड पर स्थित गिरधारी होटल के पास कुली सिंह के द्वारा होटल का निर्माण किया जा रहा है।