घाटशिला 22 वे झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर में झारखण्ड विधानसभा भवन परिसर मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य के कुल 13 सैनिकों या उनके परिजनों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।
राज्य के कुल तेरह सैनिक, अर्धसैनिक तथा राज्य पुलिस के शहीद सैनिको को झारखण्ड विधानसभा के 22 वे वर्ष के लिए मंगलवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसमे सयुक्त रूप से झारखण्ड के राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मान प्रदान किये.
गौरतलब है कि मो जावेद ने भुज में 26 जनवरी 2001 को आये भूकंप में अपनी जान की परवाह ना करते हुए 32 लोगों की जान बचाई थी जिसमे कुछ लोग को उन्होंने उनके घरों से बाहर निकाला जो एयर फाॅर्स स्टेशन भुज के कैंप के भीतर रहते थे. मगर कैंप के बाहर रहने वाले लोग जो की टूटे हुए बिल्डिंग में दबे हुए थे और खुद किसी तरह अपनी जान बचाये थे अपने परिवारजन को निकलने से भी डर रहें थे, जबकि भूकंप के झटके बार बार घंटे में दस से बारह बार आ रहें थे, अपनी टीम के साथ जिसमे से एक साथी मो जावेद का खुद भी दब कर मर गया और किसी तरह 12 लोगों की जान बचाई गयी,भूकम्प के अंतिम दिन एक बच्ची को उन्होंने बचाया था।