चक्रधरपुर। हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरि हत्याकांड मामले में 9 दिन के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चक्रधरपुर के ही रहने वाले हैं। एक का नाम गुलजार हुसैन उर्फ पिट्ठू और दूसरे का नाम मतिउर रहमान उर्फ दानिश है।
चक्रधरपुर के भारत भवन चौक के पास 12 नवंबर को बजरंग दल के सदस्य और गिरिराज सेना के अध्यक्ष कमलदेव गिरी की बम मार के हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से चक्रधरपुर शहर कई दिनों तक अशांत रहा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर भारी दबाव था। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच के लिए चक्रधरपुर एसडीपीओ कपिल चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल और एसडीपीओ चाईबासा दिलीप खलखो के नेतृत्व में 13 सदस्यीय एसआईटी की टीम का गठन किया गया था। घटना के 9 दिन बाद आखिरकार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गुलजार हुसैन चक्रधरपुर थाना के मंडलसाईं और मतिउर रहमान सिमीदिरी का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना के मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान एवं जाहिद ने अपने 6 साथियों के सहयोग से सुनियोजित तरीके से एक षड्यंत्र के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया। जांच के क्रम में एसआईटी की टीम ने दो आरोपियों गुलजार हुसैन और मतिउर रहमान को गिरफ्तार किया है। कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
पुराने विवाद का बदला लेने के लिए कर दी गई कलमदेव की हत्या
जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि बीते साल सतीश प्रधान और कमलदेव के बीच झड़प हुई थी. इस मामले में दोनों जेल गए थे. उसके बाद से ही सतीश हत्या की साजिश रच रहा था. घटना को अंजाम देने के लिए सतीश ने अपने साथी जाहिद के साथ मिलकर गुलजार और मातिउर को हथियार बनाया और उनसे रेकी करवाई. वहीं, घटना को अंजाम देने में दो से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात बतायी गयी है. एसपी आशुतोष शेखर का कहना है कि सतीश की गिरफ्तारी के बाद ही मामला पूरी तरह साफ हो पाएगा.