चांडिल की हसीन वादियों में “चेताण टोला पालकी गोरोम” संथाली एलबॉम का फिल्मांकन संपन्न

चांडिल : अनुमंडल क्षेत्र की मनोरम प्राकृतिक सुंदरता से भरा दृश्य अस्सी के दशक से बॉलीवुड और टॉलीवुड के फिल्म निर्माता और निर्देशकों को पसंद है। अस्सी के दशक में बंगला के मशहूर फिल्म अभिनेत्री सह निर्देशक अपर्णा सेन के निर्देशन में दूरदर्शन टेलीविजन चैनल के लिए टेलीफिल्म “पिकनिक” का निर्माण किया गया था। जो सुपर डुपर हिट रहा और दर्शकों ने काफी सराहा था। टेलीफिल्म में उस दौर के बॉलीवुड के लवरबॉय के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता फारुख शेख और टॉलीवुड के मशहूर कलात्मक फिल्मों के अभिनेत्री श्रीला मजुमदार ने मुख्य किरदार निभाई थीं । सह कलाकार के रुप में बॉलीवुड के चरित्र अभिनेता डा0 श्रीराम लागु समेत अनेक कलाकारों ने अभिनय किया।

अब फिर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के हसीन मौसम और खुबसूरत वादियों में फिल्म व वीडियो एलबम निर्माण का काम शुरू हुआ है। इन दिनों चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मनोरम लोकेशन और गांव में क्षेत्रीय भाषाओं की सिनेमा एवं विडिओ एलबम का फिल्मांकन किया जा रहा है। चांडिल डैम के चारों तरफ स्थित पर्वत श्रृंखलाओ में खिलती हुई वनफुल की भीनी भीनी महक, मदहोश करते हुए स्वर्गीय सुंदरता, जंगलों में विभिन्न प्रजाति के रंग बिरंगे पक्षियों के चहचहाट, हवाओं की मधुर संगीत के बीच बीर सारना प्रोडक्शन द्वारा संथाली लोकगीत “चेताण टोला पालकी गोरोम” का फिल्मांकन संपन्न हुआ। रविवार व सोमवार को नीमडीह प्रखंड के हेबेन गांव निवासी बीर सारना प्रोडक्शन चैनल के संचालक गुरुपद बेसरा द्वारा नीमडीह एवं चांडिल प्रखंड क्षेत्र में संथाली लोकगीत “चेतान टोला पालकी गोरोम” का विडियो एलबम का फिल्मांकन निर्देशक सुशील मुर्मू के निर्देशन में कराया गया। जिसमें ओड़िशा के मशहुर अभिनेत्री पिंकी मुंडा एवं लोकप्रिय अभिनेता आशीष मरांडी व अन्य कलाकार बुधु मुर्मू, विजय मुर्मू आदि द्वारा अभिनय किया गया। एलबम का सह निर्माता विजय बेसरा, केरियोग्राफी मनसा सिंह सरदार, कैमरा अनिल टुडू का है।

Share this News...