मुसाबनी -22 अक्टूबर संवाददाता :- फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के गुमदीबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को एक्सपैरी डेट का रेडी टू इट पंजीरी खाकर 6 बच्चों को फ़ूड पोइङ्क्षजग हो गया।इनमें से दो बच्चों को रेडी टू इट खा कर आंगनबाड़ी में ही खेलने के दौरान उल्टी व पेट दर्द होने लगा।यह देख कर सेविका लुदरी देवगम भी डर गई।उसे अभी कुछ समझ आता उससे पहले ही आंगनबाडी केंद्र से अपने घर की ओर जा रहे और चार बच्चों की तबीयत खराब होने की खबर आ गई।जिन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।मामले की गंभीरता को देखते सेविका लुदरी देवगम ने गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक बीरेंद्र हांसदा को जानकारी दी।उन्होंने सोमायडीह में एक कार्यक्रम में पहुँचे विधायक लक्ष्मण टुडू को इस घटना की जानकारी दी।जानकारी मिलते ही विधायक लक्ष्मण टुडू ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन कर माँगाया।और खुद भी कार्यक्रम छोड़कर गुमदीबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचे।वहाँ पहुँच कर उन्होंने सभी 6 बच्चों को परिजनों के साथ एम्बुलेंस में बैठा कर केन्दाडीह स्वास्थ्य केंद्र भेजा।और खुद भी सभी कार्यकम रद्द कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रभावती टोपनो से सभी बीमार बच्चों का अच्छे से अच्छा इलाज करने का आग्रह किया।उन्होंने विधायक लक्षमण टुडू को बताया कि सभी बच्चे ऑब्जर्वेशन में हैं कुछ ज़रूरी दवाएं दी गईं हैं।साथ ही बच्चों की कुछ जांच कराई जा रही है।इस अवसर पर विधायक ने वार्ड में जाकर सभी बच्चों को खुद देखा। और उनके परिवार वालों को सांत्वना दिया।कहा इस परेशानी में आपसब के साथ हूँ। रेडी टू इट भोजन को 3 वर्षीय लादोया देवगम,5 वर्षीय तुमिर देवगम,4 वर्षीय प्रदीप बानरा, 4 वर्षीय तुरी देवगम,4 वर्षीय पालो देवगम व 5 वर्षीय जगाए बोदरा ने खाया था।जिनको फ़ूड पोइङ्क्षजग होने से गुमदीबेड़ा गाँव में अफरा तफरी मच गई।ग्रामीणों ने कहा कि विधायक लक्ष्मण टुडू द्वारा तुरंत ही 108 एम्बुलेंस बुलाने और सही समय पर एम्बुलेंस पहुँच जाने से सभी 6 बच्चों को केन्दाडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जा सका।समाचार लिखे जाने तक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभावती टोपनो के देख रेख में बच्चों का विशेष इलाज किया जा रहा है।