जमशेदपुर, 22 अक्टूबर(रिपोर्टर): टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट रॉ मैटेरियल अरुण मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन को सौप दिया है. एमडी के पीईओ डी बी सुन्दर रमण कंपनी के वाइस प्रे्रसीडेंट रॉ मैटेरियल होंगे.
मिली जानकारी केअनुसार श्री मिश्रा 18 नवम्बर से अपने पद से सेवा मुक्त हो जाएंगे. उन्होंने अपने इस्तीफा का कारण निजी कारण बताया है. करीब एक वर्ष पहले ऊषा मार्टिन के खरीदने के बाद तत्कालीन वाइस प्रेसीडेंट रॉ मैटेरियल राजीव सिंघल को ऊषा मार्टिन का एमडी बनाया गया है. अरुण मिश्रा गोपालपुर प्रोजेक्ट में रॉ मैटेरियल देखते थे. उन्हें एक वर्ष पहले टाटा स्टील बुलाया गया है. टाटा स्टील एमडी ने वाइस प्रेसीडेंट रॉ मैटेरियल को शुभकामनाएं दी है. एमडी के पीईओ डी बी सुन्दर रमण को कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट रॉ मैटेरियल बनाया है. 18 नवम्बर से वे अपने पद पर प्रभावी जो जाएंगे. डी बी सुन्दररमण ने 1990 में टाटा स्टीज जीटी के रूप में ज्वाइन किया था. टाटा स्टील एमडी ने कलिंगानगर में जीएम ऑपरेशन चैतन्य भानू पीईओ बनाया है. कलिंगानगर के चीफ एचएसएम करमवीर सिंह को चैतन्य भानू की जगह जीएम ऑपरेशन बनाया है.