विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने अपने पांचवें मैच में मेघालय को 192 रनों की विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस तरह झारखंड ग्रुप बी में कर्नाटक के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई । आज का मैच बिल्कुल एकतरफा रहा। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाई, तो मेघालय की टीम 40 वें ओवर में मात्र 129 रनों पर सिमट गई। झारखंड की ओर से दूसरे विकेट के लिए कप्तान विराट सिंह और उत्कर्ष सिंह ने शानदार 243 रनों की साझेदारी। उत्कर्ष ने 128 जबकि विराट ने 112 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज नजीम एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे और 24 रन बनाकर आउट हो गए। सौरभ तिवारी ने नाबाद 30 रन बनाए।
झारखंड के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए मेघालय की टीम को मात्र 40 ओवर में चलता कर दिया। सुशांत मिश्रा और विकास सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि शाहबाज नदीम ने दो तथा अनुकूल राय और बाल कृष्णा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।