ईडी कार्यालय पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन,कहा वे भगोड़ा नही

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं इसके पहलेमीडिया को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को लिया निशाने पर लिया। हेमंत सोरेन ने कहा कि लगता है कि राज्यपाल रमेश बैस ही राजनीति करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल एटम बम फटने की बात करते हैं और इधर ईडी और आयकर की छापेमारी शुरू हो जाती है। राज्यपाल संवैधानिक पद पर रहते हुए भी षड्यंत्रकारी दल को संरक्षण दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं लेकिन उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है मानोगे भगोड़ा है।

मुख्यमंत्री अपनी सफाई में ईडी को देंगे पत्र
हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी सफाई में ईडी को देंगे पत्र। उन्होंने कहा कि वे इस पत्र को साथ लेकर जा रहे हैं।

jagran
हिनू एयरपोर्ट रोड में धारा 144 लागू
सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ किए जाने से पहले सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस ने हिनू एयरपोर्ट रोड में धारा 144 लगा दिया है। इस इलाके में हर तरह के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस इलाके में 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर नहीं जुटेंगे।

Share this News...