चौका : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चौका थाना क्षेत्र के चौका में हुई सड़क दुर्घटना में लगभग 55 वर्षीय एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना में मृत साइकिल सवार व्यक्ति की पहचान चौका थाना क्षेत्र के खूंचीडीह निवासी शरद चंद्र महतो के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक साइकिल से सड़क पार कर रहा था। इस दौरान रांची की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रही ट्रक संख्या यूपी – 65 जीटी – 3511 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक पर हरी मिर्च लदा है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया। दुर्घटना के बाद साइकिल दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंस गया, जिसको लेकर चालक ट्रक समेत वहां से फरार हो गया। करीब आधा किलोमीटर दूर ट्रक से साइकिल सड़क पर गिर गया। इसके बाद करीब दो किलोमीटर दूर जाने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जप्त कर लिया है। बताया गया कि मृतक आलू खरीदने चौका गया था। सड़क दुर्घटना के शिकार हुए खूंचीडीह निवासी शरद चंद्र महतो की मृत्यु की सूचना पाकर उनका पुत्र गणपति महतो चौका थाना पहुंचे। गणपति महतो ने बताया कि उनके पिता सब्जी का कारोबार करते थे। वे रविवार को सुबह आलू खरीदने के लिए साइकिल से चौका गए थे। इसी क्रम में ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इधर चौका में एंबुलेंस की सुविधा नहीं है, जिसके कारण सड़क दुर्घटना में होने वाले घायलों को इलाज के लिए भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पहले चौका थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चावलीबासा में एंबुलेंस की सुविधा थी। अस्पताल का एंबुलेंस पिछले कई माह से खराब पड़ा है। इसके कारण दुर्घटना में घायल होने वालों को अस्पताल भेजने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही किसी की मृत्यु होने पर पुलिस को सड़क पर जा रहे वाहन पकड़ कर पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ता है। भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो ने प्रशासन से चौका में एंबुलेंस सेवा देने की मांग की है