टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पाक को 5 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया. टीम के लिए सैम कर्रन और आदिल रशीद ने खतरनाक गेंदबाजी की.
इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया है. इससे पहले उसने 2010 में फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था. इसके बाद टीम साल 2016 में भी फाइनल में पहुंची. लेकिन तब उसे वेस्टइंडीज ने हरा दिया था.
स्टोक्स का मैच विनिंग परफॉर्मेंस
पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए. स्टोक्स की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. मोईन अली ने 19 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए
जोस बटलर ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए. एलेक्स हेल्स महज 1 रन बनाकर आउट हुए. फिलिप साल्ट 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. हैरी ब्रूक 23 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया.
मैच नहीं जिता सके शाहीन और रउफ
पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की. रउफ ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. अफरीदी ने 2.1 ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया. शादाब खान और मोहम्मद वसीम जूनियर को भी एक-एक सफलता हाथ लगी. शादाब ने 4 ओवरों में 20 रन दिए. जबकि वसीम ने 4 ओवरों में 38 रन दे दिए.
मसूद के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं रहा सफल
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. इस दौरान शान मसूद ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. रिजवान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोहम्मद हारिस 8 रन ही बना सके. इफ्तिखार अहमद खाता तक नहीं खोल सके. शादाब खान ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. नवाज 5 रन बनाकर आउट हुए.
कर्रन-राशिद की खतरनाक गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में महज 12 रन दिए. आदिल रशीद भी चमके. उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. रशीद ने एक मेडन ओवर भी निकाला. क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. बेन स्टोक्स को एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया.