कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में चक्रधरपुर शहर हुआ बंद

सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

चक्रधरपुरः शनिवार शाम को हिन्दूवांदी नेता सह गिरीराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरी की हत्या अज्ञात अपराधियों ने भारत भवन चौक पर बम मार कर दिया था.जिसको लेकर आज शहर में एसडीएम रीना हंसदा के द्वारा रविवार 13 नवंबर से लेकर अगामी 19नवंबर तक धारा 144 लागू कर दिया गया है.इसके लिए शहर के हर चौक चौराहे पर जिला पुलिस व रैफ के जवान तैनात है.शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कमलदेव गिरी के परिवार से वार्ता के लिए पहल कर रही है.हालांकि परिवार के लोग काफी मानमनौव्वल के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गये. मैजिस्ट्रेट ललन कुमार, बीडीओ संजय सिन्हा, सीओ बालकिशोर महतो,व प्रभारी चिकित्सक डा अनसुमन शर्मा व चिकित्सकों की निगरानी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है.लेकर अभी भी तनावपुर्ण माहौल बना हुआ है.अनुमंडल अस्पताल में गिरी समर्थक सैकड़ों की संख्या में मौजूद हैं।.

Share this News...