जमशेदपुर में सीटू का दो दिवसीय 7 वां राज्य सम्मेलन 12 से तैयारी पूरी

पूर्व सांसद और सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड तपन सेन करेंगे सम्मेलन का उदघाटन

जमशेदपुर – भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) का दो दिवसीय सातवां राज्य सम्मेलन जमशेदपुर में 12 और 13 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सम्मेलन की पूर्व संध्या पर गणिनाथ सेवा संस्थान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सीटू के प्रदेश महासचिव प्रकाश विप्लव जानकारी देते हुए कहा कि जनता बचाओ, देश बचाओ के मुद्दे पर केंद्रित करते हुए, नव उदारवादी नीतियों के तहत शासक वर्ग की कॉरपोरेट और साम्प्रदायिक विभाजनकारी गठजोड़ द्वारा मेहनतकश वर्गों के जीवन जीविका पर किए जा रहे हमले के खिलाफ एकजुट संघर्ष को निर्णायक स्तर तक ले जाने के लिए चर्चा होगी। सम्मेलन में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर देश को पूंजिपतियों के चंगुल से मुक्त कराना तथा सत्ताधारी दलों द्वारा बनाई गई जनविरोधी नीतियों के दुष्परिणाम से आम जनता को मुक्त करने का संकल्प लिया जाएगा। कॉमरेड विप्लव ने बताया कि सम्मेलन में कोयला,स्टील, बॉक्साइट, पत्थर, खनन, बीड़ी, बिजली, निर्माण, ट्रांसपोर्ट, तांबा, अल्मुनियम और भारी उधोग समेत विभिन्न परियोजनाओं के स्कीम वर्कर, सेल्स प्रमोशन इम्पलाईज, असंगठित क्षेत्र के कामगारों समेत ठेका और आउट सोर्सिंग मजदूरों, गिग वर्कर्स आदि के बीच काम कर रहे सीटू से सम्बद्ध 54 यूनियनों के 378 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन आगामी तीन वषों के लिए नयी राज्य कमिटी और पदाधिकारियों का भी चुनाव किया जाएगा । सम्मेलन के पहले दिन 12 नवंबर को सुबह 10 बजे आकाशदीप प्लाजा चौक से सम्मेलन स्थल टीन प्लेट काली मंदिर प्रांगण तक मेहनतकश जनता की एकता और देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए एकता रैली सह पदयात्रा निकाला जाएगा। जहां झंडोत्तोलन एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उद्घाटन सत्र की शुरुआत होगी। उद्घाटन सत्र में, विभिन्न विरादराना केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, स्वतंत्र महासंघ एवं अन्य जन संगठनों के नेतागण भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन का उदघाटन प्रख्यात श्रमिक नेता पूर्व राज्यसभा सांसद व सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन करेंगे। जहां अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ज्ञान शंकर मजुमदार, कोल वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डीडी रामानंदन, सीटू झारखंड के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, राज्य महासचिव प्रकाश विप्लव, कोल्हान मे सीटू के संस्थापक नेता के. के. त्रिपाठी आदि मौजूद रहेंगे।
कोल्हान सीटू के नेता और स्वागत समिति के सचिव विश्वजीत देव ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी के लिए के विभिन्न संस्थान और संगठन जैसे रेलवे, बैंक इंश्योरेंस, बीएसएनएल, पोस्टल, राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के फेडरेशनों, किसानों, महिलाओं और लेखकों के जन संगठनों तथा शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को लेकर एक व्यापक आधार वाली स्वागत समिति का गठन किया गया है। जिसके चैयरमैन प्रतिष्ठित संस्थान एक्स एल आर आई के प्रोफेसर शांतनु सरकार बनाए गए है। इस अवसर पर सीटू झारखंड के कोषाध्यक्ष अनिर्वान बोस, संजय पासवान आदि मौजूद थे।

Share this News...