झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने कुचलकर ली बच्चे की जान

चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के डाटम गांव में झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने एक आठ वर्षीय मासूम बच्चा को पैर से कुचलकर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार डाटम निवासी विभीषण महतो के पुत्र आठ वर्षीय लाल मोहन महतो शाम को करीब साढ़े पांच बजे शौच के लिए घर से महज कुछ दूरी पर गया था। बच्चे के आस पास झुंड से बिछड़े हाथी घुम रहा था , जहां बच्चे को देखते ही हाथी उसके पास पहुंचा और बच्चे को पैर से कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि बच्चे की चिल्लानेकी आवाज मिलने पर खोजते हुए परिजन जब वहां पहुंचे तो बच्चा मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। घटना की सुचना मिलने पर तिरूलडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास में जुटी। बताया जा रहा है कि झुंड से बिछड़े एक जंगली गांव के आस पास घूम रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि डाटम व आसपास के जंगलों में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए हैं। कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के तांडव मचाने की घटना वन विभाग को जानकारी है। ग्रामीण कहते हैं कि जानकारी के बाद भी वन विभाग कान में तेल डालकर कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग सिर्फ घटना होने का इंतजार करते है। घटना का सुचना वन विभाग को दिया गया है, मगर खबर लिखे जाने तक वन विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।

Share this News...