संथाल परगना वासियों को सौगात , शनिवार से चलेगी गोड्डा सियालदाह मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

दुमका , रेल मंत्रालय संथाल परगना वासियों को शनिवार से नई सौगात देने जा रही है। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने गोड्डा से सियालदाह तक मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन शनिवार से चलाने का निर्णय लिया है। इसका उद्घाटन गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को गोड्डा में करेंगे। रेल मंत्रालय अपने पत्र संख्या 22/सीएचजी/16/ईआर/65/7/10/22/ के माध्यम से पूर्व में ही सूचना दे दी है। बारह कोचों वाली गोड्डा से यह ट्रेन नं 03410 के साथ दोपहर एक बजे खुलेगी जो कि 1.20 बजे पोड़ैयाहाट,1.42 बजे हंसडीहा, 14.08 बजे नोनीहाट, 14.27 बजे बारापलासी, 15.05 बजे दुमका , 17.13 बजे रामपुरहाट जबकि सियालदाह मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 21.40 बजे रात में सियालदाह पहुंचेगी । गौरतलब है कि आजादी के बाद से ही रेल के क्षेत्र में पिछड़े संथाल परगना के लोगों के लिए सांसद निशिकांत दुबे लगातार प्रयासरत हैं और इसका लाभ भी धरातल पर नजर आ रहा है। गरीब गुरबों के लिए यह पैसेंजर ट्रेन वरदान साबित होने जा रही है। यहां बताते चलें कि संथाल परगना से बड़ी संख्या में गरीब मजदूर वर्ग के लोग पश्चिम बंगाल काम करने के लिए जातें हैं और इस गाड़ी से यात्रा करना सुगम होगा। गौरतलब है कि पूर्व में यह गाड़ी सियालदाह से चलकर रामपुरहाट तक आती थी जिसका विस्तार गोड्डा तक सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से किया गया है। गोड्डा से प्रत्येक दिन खुलने के बाद सियालदाह पहुंचने तक यह स्पेशल ट्रेन चालीस स्टेशनों पर रूकेगी।

Share this News...