अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई , 5 हाईवा एवं दो पोकलेन जब्त, खदान संचालक गिरफ्तार

दुमका , ज़िले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा पोखरिया में प्रशासन की टीम ने मंगलवार को सृष्टि स्टोन नामक पत्थर खदान में छापेमारी की। छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा राजू कमल तथा थाना प्रभारी संजय कुमार सुमन के साथ विभागीय कर्मी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे। छापेमारी के क्रम में खदान से 5 हाईवा तथा दो पोकलेन जब्त किया गया जबकि भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव डेटोनेटर अमोनियम नाइट्रेट आदि भी जब्त किया गया । वही मौके पर ही मौजूद खदान संचालक धनंजय सिंह को भी पुलिस अपने साथ थाने ले आई।
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व से ही इस खदान को अवैध ढंग से चलाने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रखंड के प्रमुख हुदू मरांडी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को लिखित रूप से की थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि मेसर्स सृष्टि स्टोन अपने लीज एरिया से बाहर खनन कार्य कर रहा है और बिना सीटीओ के ही धड़ल्ले से खदान का संचालन किया जा रहा है । इस संबंध में कृष्ण कुमार किस्कू ने बताया कि मिली शिकायतों को वेरीफाई करने के बाद प्रशासन की टीम ने छापेमारी की है और जांच की जा रही है। और जो भी इसमें संलिप्त होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की कार्रवाई से शिकारीपाड़ा में हड़कंप मचा हुआ है।

Share this News...