9 को बुरूडीह में “Zee Bangla” की लोकप्रिय कलाकार हुस्न की मलिका “रोजी पाल” बिखरेगी सुर, संगीत और नृत्य का जलवा

विशेष

चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के बाड़ेदा पंचायत के बुरूडीह गांव में 9 अक्तूबर को रास पुर्णिमा के पावन अवसर पर बुरूडीह राधा गोविंद मंदिर समिति द्वारा श्री श्री राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ, रंगारंग ऑर्केस्ट्रा व मानभूम शैली का छऊ नृत्य का अयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया। बुधवार को शाम पांच बजे से गीत संगीत में विश्व प्रसिद्ध कोलकाता के “सप्तसुर म्यूजिकल ट्रप ऑर्केस्ट्रा” द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। जिसमें जी बंगला टीवी चैनल की लोकप्रिय ग्लैमरस कलाकार रोजी पाल द सुर, संगीत और नृत्य का जलवा बिखरेगी। आयोजक मंडली के सदस्य बाड़ेदा पंचायत के मुखिया वरूण कुमार सिंह ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम से क्षेत्र के वातावरण शुद्ध, पवित्र और मनमोहक होती है। गीत संगीत के महत्व के संबंध में वरुण कुमार सिंह ने कहा कि “जिंदगी खुशियों का गीत है, जीव जगत का बस यही मीत है, जी लो इसका हर लम्हा लोगों अपनी धुन में बजता संगीत है, कभी भी इसमें बिरह न भरना यह तो बस दुखियन का रीत है, मुस्कान से दिलों में रहना मेरे मेहबूब हंसकर ही अब दुनिया की जीत है, सच कहता है अब कोरा कागज कलम से दिखता सबका अतीत है।”

Share this News...