नई दिल्ली, : बेंगलुरु की एक अदालत ने सोमवार (7 नवंबर) को ट्विटर को कांग्रेस पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा के हैंडल को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. एमआरटी (MRT) म्यूजिक कंपनी ने कांग्रेस के खिलाफ कॉपीराइट का केस किया था. आरोप है कि इन हैंडल पर KGF-2 फिल्म के गानों के साथ वीडियो शेयर किए गए. ऐसा करते हुए कॉपीराइट का कथित रूप से उल्लंघन किया गया. बताया जा रहा है कि पार्टी ने एमआरटी म्यूजिक द्वारा कॉपीराइट किए गए संगीत का कथित तौर पर इस्तेमाल किया है। मामले में एमआरटी म्यूजिक ने यशवंतपुर पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी, जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
बेंगलुरु हाई कोर्ट के आदेश को लेकर कांग्रेस के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, उन्हें अभी तक आदेश की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है। कांग्रेस के ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है किस उन्हें बेंगलुरु हाई कोर्ट के आदेश को लेकर सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई है। मामले में सुनवाई के दौरान पार्टी के ओर से कोर्ट में कोई भी मौजूद नहीं था। मामले को लेकर हम अपने स्तर पर कानूनी सलाह ले रहे हैं।