चौका : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सक्रियता के कारण इस पर थोड़ा अंकुश जरूर लगा है, लेकिन बालू कारोबारी पुलिस से नजरें बचाकर अपने गोरखधंधे को जारी रखे हुए हैं। बालू का अवैध कारोबार इन दिनों कपाली ओपी क्षेत्र के अलावा तिरुलडीह व ईचागढ थाना क्षेत्र में चलने की बात कही जा रही है। कपाली ओपी क्षेत्र के गौरी, सापड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का कारोबार चलने की सूचना मिलने के बाद चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने छापेमारी की थी। बताया गया कि पुलिस छापेमारी की सूचना बालू कारोबारियों को पहले ही मिल गया था, जिसके बाद नदी से सारे वाहनों को हटा लिया गया था। उस वक्त एसडीपीओ ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ सघन कार्रवाई करने की बात कही थी।
सोमवार को चौका थाना पुलिस ने बालू लदे हाईवा को दिनाई व झाबरी के बीच पकड़ा है। पुलिस को आता देखकर हाइवा का चालक गाड़ी से उतरकर भाग गया। चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया कि बालू लदे हाइवा संख्या जेएच 01डीएन 8990 को पुलिस चौका थाना ले आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अवैध रूप से की जा रही बालू के परिवहन के खिलाफ सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदे हाईवा मालिक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।