जमशेदपुर :
मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने आज जमशेदपुर को 2320करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया। गोपाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने एमजीएम अस्पताल, मानगो फ्लार्ईओवर, बस स्टैंड सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावे कई योजनाओं का उद्घाटन भी आनलाइन किया।
जमशेदपुर के मानगो पुल सह फ्लाईओवर का हुआ शिलान्यास
मुख्य मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर शहर के लिए अभी तक बाईपास नहीं बना है. अब इसके लिए बड़े पैमाने पर योजना बनाने का कार्य किया जा रहा है. इससे जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिला एक-दूसरे जुड़ेगा. इसको लेकर संबंधित विभाग को इसकी योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. कहा कि जमशेदपुर में मानगो पुल सह फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. फ्लाईओवर का कार्य ढाई वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है. फ्लाईओवर का निर्माण 474.78 करोड़ की राशि से होगा, जिसकी लंबाई 4.02 किलोमीटर होगी. कहा कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहते हैं. ग्रामीणों को उनके पैरों पर खड़ा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. सरकार का मानना है कि अगर गांव मजबूत होगा, तभी राज्य मजबूत हो सकता है. गांव इस राज्य की जड़ है. अगर जड़ मजबूत होगा, तो राज्य सशक्त होगा.
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां के निवासियों को जल्द ही 1932 खतियान की स्थानीयता का आधार और पिछड़े वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण की डबल सौगात मिलने जा रही है. वे आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के तहत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व परिसंपत्ति वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आंदोलन की बदौलत झारखंड अलग राज्य का तोहफा मिला, अब उनके पुत्र हेमंत सोरेन झारखंड के निवासियों को उपरोक्त दो अधिकार उपहार के रूप में देने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने सत्ता संभालते ही सरना धर्म कोड का विषय लिखित रूप से केंद्र सरकार के पास भेजा, लेकिन भाजपा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया. स्थानीय नीति पर पूर्व की रघुवर सरकार को कोसते हुए श्री सोरेन ने कहा कि जब उन्होंने यह नीति बनाई, लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और चारों तरफ द्वेष फैलने लगा, वहीं जब वे 1932 का आधार तैयार कर रहे हैं तो लोग इसका स्वागत करने को आतुर है. इसका मुख्य कारण यही है कि भाजपा सरकार को जनभावनाओं से कोई सरोकार नही थी, जबकि उनकी सरकार जनभावना को सबसे ऊपर रखती है और इसे एक अहम हिस्सा मानती है. उन्होंने लोगों से खासकर युवाओं को अपनी सभ्यता, संस्कृति व परंपरा को बचाकर रखने की अपील की.
230 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 230 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (MGMMCH) कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के इच्छुक झारखण्ड के छात्रों को सरकार आर्थिक सहायता देने का कानून बना रही है. बहुत जल्द बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए योजना का शुभारंभ किया जाएगा. कहा कि सरकार बनने के बाद सरना धर्म कोड विधानसभा से पारित कर दिल्ली भेजा. अब 1932 का खतियान इस राज्य को देने एवं ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत करने का निर्णय सरकार लेने जा रही है. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.