ग्रैजुएट कॉलेज-B.Ed फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने जगरनाथ मंदिर (पुरी) में की पूजा


द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के प्राचार्य| डॉ मुकुल खंडेलवाल के आदेश से B.Ed विभाग के फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के लिए उड़ीसा राज्य गया और वहां के ऐतिहासिक, भौगोलिक, एवं कलाकृतियों का अध्ययन 3 नवंबर से अपने शिक्षक, शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में गहन अध्ययन किया ! इसके अलावा उड़ीसा राज्य के प्रादेशिक लजीज खानों के साथ-साथ सामुद्रिक लहरों का भी आनंद लिया! B.Ed के छात्राओं एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा जगरनाथ मंदिर में पूजा कर झारखंड राज्य के सभी जनता को सुखी रहने का आशीर्वाद मांगा ! इसके साथ-साथ वहां के ऐतिहासिक स्थल चंद्रभागा, कोणार्क, लिंगराज, भुवनेश्वर, उदयगिरि, खंडगिरि, नंदन – कानन स्थानों का भी शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम किया ! यह कार्यक्रम B.Ed के छात्राओं में अन्य राज्यों के संस्कृति और वहां के भौगोलिक अध्ययन का नजदीक से जानने का अवसर मिला ! छात्राओं ने प्राचार्य को कोटि-कोटि आभार प्रकट किया है ! यह सारा कार्यक्रम जया शर्मा के नेतृत्व में किया गया ! इसके अलावा B.Ed के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव एवं अन्य शिक्षिका प्रेमलता पुष्प, रानी सिंह, दीपिका कुजुर और माधवी झा भी शामिल थे ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निशा तिर्की, दुर्गावती कुमारी, सरस्वती बिरवा, सोनी कुमारी, लक्ष्मी पूर्ति, किरण बेसरा, कुंती बोयपाई , लक्ष्मी प्रिया हंसदा, ममता मंडल, मोहनी महतो, वर्षा खलखो, ममता टुडू नेहा, शमा, रुकैया, शिखा, सुरुचि के अलावा 50 छात्राओं का अहम योगदान रहा

Share this News...